तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में जिला कलेक्टर कार्यालय में मरूप्रदेश राष्ट्र समिति के तत्वाधान में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन से सौंप कर जन समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिसमें महंगाई राहत शिविर को लगातार जारी रखने,500 रुपए में आवासीय पट्टा देने, आईजीएनपी की भूमि पर आवासविहिनांे को निशुल्क आवंटित करने व पापड़ भुजिया मजदूरों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना करने का मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य तौर पर युवा नेता बीकानेर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार नारायण सिंह भाटी,एडवोकेट जयसिंह,गणेश सिंह,सुगनाराम जाट,ओपी सिंह,करण तेजी,अंकुज शर्मा,राजू जाट,नवरतन अग्रवाल,आयुष सिंह,गणेश जाट,पुखराज सियाग, गणेश पंवार,सुशील मारू,सुनील जाट,गोपाल जाट,सुभाष मेघवाल,नरेन्द्र जाट,अभय सहित युवा शामिल थे। युवाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को एडवोकेट बजरंग छींपा ने संबोधित करते हुए एक जुट होकर अपनी मांगों के लिए डटे रहने का आह्वान किया और जन समस्याओं के निराकरण के इस आंदोलन में पूरे बीकानेर जिले में ले जाने का निर्णय लिया।