तहलका न्यूज,बीकानेर। वर्तमान जीवन में रिश्ते इतने तार तार होते जा रहे है कि उनकी अहमितता खत्म सी हो रही है और छोटी सी कहासुनी में हत्या तक मामले जा पहुंच रहे है। जिले में ऐसे ही दो मामले सामने आएं है। जिसमें मामा-नाना की मारपीट से जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं ताऊ व उनके बेटों ने एक जने को पीटकर चाकू से वार किये। इस घटना में घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिली है कि जिले के महाजन थाना इलाके में गांव जैतपुर में मामा-नाना ने मिलकर जिस युवक के साथ मारपीट की थी,उसकी पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 26 अक्टूबर को युवक दीपेश और उसकी मां के साथ दीपेश की मां के चाचा और चचेरे भाईयों ने हमला किया। महाजन थाने में दीपेश की मां उर्मिला ने मारपीट का मामला 26 अक्टूबर को दर्ज कराया था। अब ये हत्या मामला बन गया है। 26 अक्टूबर को परिवादी उर्मिला पत्नी जुगल किशोर निवासी निंबी जोधा ने अपने चाचा चाची और दो चचेरे भाइयों के खिलाफ घर में घुसकर अपने व अपने बेटे दीपेश कुमार के साथ कुल्हाड़ी,लाठी से घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर किया गया था। इस दौरान परिवादी उर्मिला का पुत्र दीपेश कुमार गंभीर घायल अवस्था में था। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार शाम को इलाज के दौरान दीपेश कुमार की मृत्यु हो गई।

बेटे के साथ आई थी पीहर
परिवादी उर्मिला पत्नी जुगल किशोर निवासी निंबीजोधा का गांव जैतपुर में पीहर है। उनके माता-पिता नहीं है। वे सिर्फ तीन बहनें हैं। वह अपने पीहर जैतपुर आई हुई थी। अपने पिता के घर में साफ सफाई कर रही थी। उसके साथ उसका बेटा दीपेश कुमार भी आया हुआ था। शनिवार 26 अक्टूबर को घर में सफाई कर रहे थे। इस दौरान उसके चाचा बुलाकी प्रसाद,चाची व दो चचेरे भाई कुल्हाड़ी लाठी हथियारों से लेस होकर घर में घुसे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।शोरगुल सुनकर पड़ोसी आए और उन्हें छुड़वाया और शोरगुल सुनकर व पड़ोसी आए देखकर आरोपी गण वहां से फरार हो गए। उनके उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से पीबीएम बीकानेर के लिए रेफर किया गया। दीपेश कुमार की गंभीर चोटे होने के कारण पीबीएम में इलाज चल रहा था। उर्मिला ने परिवाद देते हुए अपने चाचा ,चाची व दो भाइयों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। अब ये मामला हत्या में तब्दील हो गया है।

जमीनी विवाद को लेकर हमलेबाजी
नाल थाना क्षेत्र में स्थित कावनी गांव में एक युवक को उसके ही ताऊ और ताऊ के बेटों ने मिलकर इतना पीटा की मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी महेंद्र दत्त ने बताया कि कावनी गांव की रोही में करमीसर गांव के कुछ किसानों के खेत हैं। यहां राजू पुत्र भंवरलाल जाट अपने खेत की ढाणी में रहता था। उसके ताऊ कुंभाराम का खेत भी पास में ही है। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इस बीच बुधवार को फिर झगड़ा हो गया। राजू के परिजनों का आरोप है कि ताऊ कुंभाराम ओर उसके बेटों सहीराम और देवीलाल ने मिलकर उस पर हमला किया। राजू को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में बाद में पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने शव को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां पोस्टमार्टम अब से थोड़ी देर में शुरू हो सकता है।दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बुधवार को दोनों आमने-सामने हो गए और राजू पर हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद हत्या के आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो सकती है। वैसे एक पुलिस दल कुंभाराम,सहीराम व देवीलाल के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।