




तहलका न्यूजबीकानेर। जिले के देशनोक थानां इलाके में नवजात मिला है। जिसे बेरहम माँ बाप कट्टे में बांधकर रोही में फेंक कर चले गए। जानकारी मिली हैं कि पलाना के पास एक कट्टे में नवजात के होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँची।देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने नवजात को पीबीएम के बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया हैं।फि़लहाल नवजात की स्थिति खतरे से बाहर हैं।