तहलका न्यूज,बीकानेर। हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने का क्रम जारी है। सोमवार को लूणकरणसर में दूसरी कार्रवाई करते हुए गैगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे व पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश दानाराम उर्फ दानिया के पिता के घर को तोड़ डाला। जिसे अवैध बताते हुए जेसीबी चला दी गई। लूणकरनसर के वार्ड संख्या दो में बने इस लंबे-चौड़े मकान को तहसीलदार ने अवैध माना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के अगुवाई में लूणकरनसर के अलावा कालू,जामसर और महाजन पुलिस ने सुबह करीब आठ बजे तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जगदीश जाट के घर से सभी लोगों को बाहर निकाला गया,सामान निकालने के लिए समय दिया गया और बाद में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई। अंदर बने कमरे और घर की दीवारों को देखते ही देखते मलबे में तब्दील कर दिया गया। पुलिस, प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस मलबे को सरकार के निर्देश पर ही यहां से हटाया जाएगा। अगर मलबे को हटाने का प्रयास किया जाएगा तो फिर से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी बीट कांस्टेबल और लूणकरनसर पुलिस को पाबंद किया गया है।
बीकानेर में हो चुकी कार्रवाई
पुलिस इन दिनों हिस्ट्रीशीटर्स पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत बीकानेर में दीपक अरोड़ा के घर पर भी जेसीबी चलाई गई। हालांकि वहां मकान तोडऩे के बजाय कुछ छपरे तोड़कर पुलिस वापस लौट गई। दीपक अरोड़ा ने दावा किया कि उसके पास यूआईटी का पट्टा है और घर अतिक्र मण की श्रेणी में नहीं आता।
अभी और होगी कार्रवाई
जिला पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर एवं माफियाओं की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार किया है। दानाराम रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। पुलिस ने उस पर पचास हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की स ंपत्ति को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। हिस्ट्रीशीटर्स पर कार्रवाई का सिलसिला अभी चल रहा है। कुल पांच हिस्ट्रीशीटर्स पर कार्रवाई के लिए प्लान बन चुका है और आने वाले दिनों में उनके घरों पर भी जेसीबी चलाई जा सकती है। हालांकि इससे पहले संबंधित विभाग से मकान व जमीन का सही स्टेट्स का पता लगाया जा रहा है।