तहलका न्यूज,बीकानेर। करवा चौथ पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। इस दिन 16 श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। लेकिन, हर महिला को अपनी राशिनुसार श्रृंगार करना चाहिए। ऐसे करने से जीवन में अनुकूलता आति है और पति पत्नी का रिश्ता मजबूत बनता है। आइए जानते हैं मेष से मीन तक राशिानुसार कैसा श्रृंगार करें महिलाएं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार चन्द्रमा मन का कारक है, चन्द्र पूजन, मन की चंचलता को नियंत्रित करता है। एक स्थिर एवं सबल मन मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। चन्द्रमा और मन की संकल्प शक्ति का सीधा संबंध है, इसलिए स्त्रियां करवाचौथ के दिन इसी मन की संकल्प शक्ति को बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग से इस व्रत को नियमपूर्वक धारण करती हैं। चन्द्रमा की पूजा मन के अंधकार रूपी विष को दूर करती है, इसलिए करवाचौथ का निर्जला व्रत मन के विकारों को दूर करने का महापर्व है।
करवे की टोंटी से निकला है जाड़ा – करवाचौथ दो शब्दों से मिलकर बना है, करवा और चौथ। करवा का अभिप्राय मिट्टी से बना हुआ पात्र है, जिसमें अर्घ्य देने के लिए लोटे की तरह एक टोंटी लगी होती है, ऐसी मान्यता है कि जाड़ा करवे की टोंटी से निकला है। चौथ शब्द का अभिप्राय कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से है। करवाचौथ पर करवे का विशेष रूप से पूजन किया जाता है। स्त्री धर्म की मर्यादा करवे की भांति ही होती है, जिस प्रकार करवे की सीमाऐं हैं, उसी प्रकार स्त्री धर्म की अपनी सीमाऐं हैं।
शुभता के लिए राशि अनुसार करें श्रृंगार – करवाचौथ का त्यौहार पति-पत्नी के बीच पवित्र बंधन का प्रतीक है। सुहाग की रक्षा, मंगलकामना, पति की आयुवृद्धि के लिए करवाचौथ का पूजन करते समय राशि स्वामी की अनुकूलता प्राप्त करें तो ग्रह आशीष से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है।

मेष राशि – करवाचौथ के दिन मेष राशि की स्त्रियां सौभाग्यवृद्धि एवं पति की मंगलकामना के लिए लाल रंग के परिधान धारण कर राशि स्वामी मंगल को अनुकूल करें।
वृष राशि – करवाचौथ के दिन राशि के स्वामी शुक्र ग्रह की अनुकूलता एवं सुख-सौभाग्य की वृद्धि के लिए सफेद रंग की आर्टीफीशियल ज्वैलरी अथवा हीरे से बने आभूषणों से श्रृंगार करें।
मिथुन राशि – करवाचौथ के दिन हरी साड़ी, हरी चूड़ी एवं पन्ने के आभूषण से अपना श्रृंगार करें ताकि दाम्पत्य जीवन में भी हरियाली छाई रहे। राशि स्वामी बुध के साथ करवा माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
कर्क राशि – कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है, अतरू चांदी के आभूषण, मोती की माला से श्रृंगार करने से सौभाग्य वृद्धि के साथ-साथ ग्रह की अनुकूलता भी प्राप्त होगी।
सिंह राशि – करवाचौथ के दिन नारंगी रंग की साड़ी अथवा परिधान पहनकर सोलह श्रृंगार करें, राशि स्वामी सूर्य के साथ करवा माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
कन्या राशि – राशि स्वामी बुध की प्रसन्नता हेतु करवाचौथ के दिन पूजन करते समय अपनी शादी में पहना हुआ परिधान अथवा हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
तुला राशि – करवाचौथ के दिन तुला राशि की स्त्रियां सौभाग्यवृद्धि एवं पति की मंगलकामना के लिए श्रृंगार करते समय इत्र का प्रयोग अवश्य करें। चमकीले आधुनिक परिधान ग्रह की अनुकूलता प्रदान करेंगे।
वृश्चिक राशि – पति की लम्बी आयु एवं प्रेम वृद्धि के लिए करवाचौथ के दिन स्वर्ण आभूषण सहित लाल रंग के वस्त्र, बिन्दी, चूढ़ी का उपयोग मंगलकारी रहेगा।
धनु राशि – धनु राशि की स्त्रियां राशि स्वामी देवगुरू बृहस्पति से सौभाग्यवृद्धि की कामना हेतु पीले वस्त्र पहनकर पूजन करें। पीले वस्त्र धारण करने से दाम्पत्य जीवन में अनावश्यक आया हुआ तनाव दूर होता है।
मकर राशि – शनि ग्रह की अनुकूलता एवं अपने पति को पराई नजरों से बचाने के लिए करवाचौथ के दिन अपनी आंखों के काजल को पति के माथे पर लगाएं तथा स्वयं नीले वस्त्रों को प्राथमिकता दें।
कुंभ राशि – कुंभ राशि की स्त्रियां आसमानी रंग का प्रयोग करें तो राशि स्वामी शनि भी दाम्पत्य जीवन में आने वाले तनाव को दूर करने में सहायक होंगे तथा करवा माता का आशीष प्राप्त होगा।
मीन राशि – करवाचौथ पर सौभाग्य सुख के लिए बृहस्पति ग्रह से संबंधित पीले परिधान धारण कर श्रृंगार करें, देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद दाम्पत्य जीवन में खुशहाली प्रदान करेगा।

 

 

बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल पर दीपावली पर अपना या अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन लगवाने के लिये संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें। वाटसएप व मोबाइल नंबर 9468768535,9352215595