




तहलका न्यूज़,बीकानेर । जिले के छतरगढ़ पुलिस ने अफीम की खेती के लिए पौधे ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने अफीम के 117 पौधे जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 445 के पास सरकारी जमीन पर अफीम की खेती की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में छतरगढ़ SHO भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। जहां पर 1SLD निवासी सुभाष को अफीम के पौधे ले जाते पकड़ा। इस दौरान 465 हैड चौकी इंचार्ज महेंद्र मीणा,रामपाल, अमरजीत सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।