




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में एक चोपहिया वाहन कंपनी के सेल्समैन ने ग्राहक से प्राप्त राशि हड़प लेने का मामला दर्ज हुआ है। मोरबी ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नकुल गुप्ता ने परिवाद दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके सेल्समैन प्रमेन्द्र माथुर ने ग्राहक शुभम व्यास से प्राप्त की गई राशि एक लाख पचपन हजार एक सौ साठ रूपये अपने पास रख लिए तथा कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाएं। बताया जा रहा है कि प्रमेन्द्र माथुर ने शुभम को गाड़ी एक्सचेंज ऑफर में नई दिलवाने की बात कही। जिस पर शुभम राजी हो गया और किया कंपनी की गाड़ी लेने की डील हो गई। जिसकी बतौर राशि दो लाख जमा करवाने के लिये ग्राहक से ले लिए। शुभम द्वारा दी गई राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाया। जब कंपनी के वित अधिकारी ने रूपये देने के लिये कहा तो माथुर ने इंकार कर दिया। पुलिस ने माथुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी है।