तहलका न्यूज,बीकानेर।बिश्नोई समाज द्वारा आयोजित शहीद अमृता देवी क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-05) का समापन कल सादुल क्लब में होगा। टूर्नामेंट में कल दूसरा सेमीफाइनल और 20 ओवर का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। समापन समारोह में समाज के साधु-संत,जनप्रतिनिधि,भामाशाह,अधिकारी,कर्मचारी और खेल प्रेमी हिस्सा लेंगे। आयोजन के सफल संचालन में मित्र मंडली गु्रप सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस टूर्नामेंट में देशभर से बिश्नोई समाज की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर समाज को एकजुटता और खेल भावना से जोड़ता है।