तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रभारी मंत्री जी अगर आप काम नहीं कर सकते तो किसी ओर को जिम्मेदारी दे देते है। 15 दिन हो गये आप प्रभारी मंत्री बने ओर आपने अभी तक जिले में आना ही उचित नहीं समझा। ऐसा नहीं चलेगा। लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने पहुंचे भाजपा के चाणक्य अमित शाह का यह रूप पार्क पैराडाइज में देखने को मिला। जब संभाग के नेताओं व प्रभारियों को उनके कामकाज पर पूछने पर संतोष जनक जबाब नहीं मिलने से शाह के तेवर बदल गये। इस दौरान शाह ने प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को जमकर लताड़ पिलाई। साथ ही साथ श्रीगंगानगर प्रभारी सुमित गोदारा व चूरू प्रभारी अविनाश गहलोत से भी नाखुश दिखे और उन्हें स्टेज पर ही चालीस मिनट तक खड़े रखा। जब शाह प्रभारी मंत्रियों से सवाल जबाब कर रहे थे तो एकबारगी हॉल में सन्नाटा पसर गया। जाते-जाते तीनों को तय टाइम लाइन के अनुसार पूरी रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा है। उन्होंने शहर व देहात जिलाध्यक्षों से भी लाभार्थी संवाद,योजनाओं लाभार्थियों की लिस्ट,लोकसभा चुनाव का कार्यालय खोलने सहित अनेक बिन्दुओं के आंकड़े पूछे। तो जिलाध्यक्ष भी ज्यादा जबाब नहीं दे पाएं तो शाह का पारा ओर चढ़ गया। इस पर एक जिलाध्यक्ष ने लोकसभा कार्यालय नहीं खोलने का कारण पार्टी प्रत्याशी घोषित नहीं होना बातया तो शाह ने तपाक सा जबाब दिया। प्रत्याशी कमल का फूल है। अब बताओ कब खुलेगा कार्यालय। इसे सुन फिर सन्नाटा छा गया। शाह ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दो टूक भाषा में कहा कि हर कार्यकर्ता को जीत की भूख होनी चाहिए। अनेक अभियान आज भी अधूरे है। महज आंकड़े भेजकर इतिश्री न करें। प्रत्येक विधानसभा में लोकसभा कार्यालय खोला जाएं। पार्टी कार्यालय से काम नहीं चलेगा।

अब डबल इंजन की बन गई है सरकार
अपने भाषण में शाह ने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस की गहलोत सरकार में तो प्रदेश के बुरे हाल थे। महिलाएं सुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। अब कोई महिलाओं को आंख उठाकर नहीं देख सकता। शाह के भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर, धारा 370 की गूंज भी रही। उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। जब कांग्रेस सत्ता में रही तब उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा। लेकिन मोदी सरकार ने इस ऐतिहासिक मामले पर काम कर दिखाया और अध्योध्या में रामलला बिराजे। शाह ने इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

कार्यकर्ता को बताया अर्जुन और कृष्ण
शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की विजय यात्रा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है। इसमें अर्जुन भी आप हैं और कृष्ण भी आप। प्रदेश की सभी 25 सीटें मोदी की झोली में डालने का कार्य करें। शाह ने कहा कि मोदी ने देश के पच्चीस करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने का काम किया है।

इन बिन्दुओं पर पड़ी लताड़
क्षेत्र में लोकसभा प्रबंधन समिति, कोर कमेटी समेत बाकी कमेटी बनी या नहीं ?,बूथ और पन्ना प्रमुख,लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय,लाभार्थी संवाद,योजनाओं लाभार्थियों की लिस्ट,वॉल अभियान सहित कई बिन्दु शामिल रहे।