तहलका न्यूज,बीकानेर।धीरज एंक्लेव में स्थित मां सरस्वती वेद आश्रम में राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर और मां सरस्वती वेद आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 21 दिवसीय कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर में विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का अध्ययन करवाया गया।आश्रम के संतोष कुमार व्यास ने बताया कि आज शिविर में राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के निदेशक रजनीश हर्ष और चेतन शर्मा शिविर में पधारे। इस अवसर पर हर्ष ने शिविर में भाग ले रहे शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। इसलिए सभी को धर्म का अनुसरण करते हुए नित्य पाठ व पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक दिन विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। आश्रम के अध्यक्ष मुरलीधर पुरोहित ने दोनों अतिथियों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया। इस अवसर पर उमेश किराडू,राकेश बिस्सा,सुरेश किराडू,गोविंद पुरोहित,मक्खन जोशी,किशन व्यास,मिलन पुरोहित,श्याम व्यास सहित आश्रम के गणमान्य व्यक्ति वह अन्य मौजूद रहे।