तहलका न्यूज,बीकानेर। विश्व हृदय दिवस पर सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर से वॉकिंग मैराथन का आयोजन किया। दिल की सेहत का ख्याल रखने,कार्डियक अरेस्ट जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए आयोजित वॉकिंग मैराथन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सर्किल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सर्किल,मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, रविन्द्र रंगमंच,पब्लिक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई। वॉकिंग मैराथन को आईजी ओमप्रकाश,सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार,डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता,पूर्व महापौर मकसूद अहमद,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।इस पूर्व आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने कहा कि दिल की सेहत का ख्याल रखना है तो हर किसी को खानपान व अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। नियमित रूप से आधे घंटे शारीरिक श्रम के साथ साथ समय पर सोना,उठना तथा व्यसन से मुक्त रहना जरूरी है। इसके अलावा बच्चों को मोबाइल से दूर रहने तथा खेलकूद गतिविधियों में भागीदारी की बात भी कही। इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, पी.बी.एम. के अधीक्षक डॉ.पी.के.सैनी, सरदार पटेल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.बी.के.गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल,डॉ गौरव गोम्बर,अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के सेवा निष्ठ श्रावक सुशील बैद,आर.एस.वी.स्कूल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष स्वामी आदि भी मौजूद रहे। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के चेयरमैन एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.एल.स्वामी ने आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए दिल की बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्याम सुन्दर ज्याणी ने किया। वॉकिंग मैराथन में विन्सम इंटरनेशनल स्कूल एवं एच.डी.स्वामी क्लासेज सहित विभिन्न सामाजिक, मेडिकल व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग रहा।अतिथियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान मेडिकल प्रेक्टिशनर सोसायटी के सचिव अरुण तुनगरिया, डॉ. दुर्गा स्वामी, डॉ.जे.पी.स्वामी, डॉ.ओ.पी.स्वामी, डॉ.हरमीत, डॉ.सतीश कच्छावा, डॉ.मंजू कच्छावा, डॉ. अभिताभ सुथार, डॉ.दिनेश अग्रवाल, डॉ.मुरली स्वामी, डॉ. मदन लाल गौड, डॉ.के.वी. चौधरी, डॉ.नितिन, डॉ.शिशराम स्वामी आदि ने किया। हृदय रोगी नंद लाल ने भी विचार व्यक्त किए ।