




तहलका न्यूज,बीकानेर। मैं जनता व पार्टी के आशीर्वाद से तीसरी बार मंत्री बना हूं। लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री डंडा लेकर हमारे पीछे लेकर दौड़ रहे है। ताकि बजट की घोषणाएं जल्द से पूरी हो। इसके लिये निरन्तर जिला प्रभारी होने के नाते मॉनिटरिंग कर रहा हूं। ये बात सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। मंत्री ने कहा कि सीएम साहब को जबाब देना पड़ रहा है। ग्राउंड पर लाओ,आपके जिले में क्या हुआ। हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विकास के संबंध में बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक समन्वय किया जाएगा।
आपके जनप्रतिनिधित्व है ना….
मंत्री खींवसर ने कहा कि आपके शहर के दो विधायक,केन्द्रीय मंत्री,ग्रामीण विधायक व प्रदेश मेें मंत्री है। वे इन समस्याओं को हमारे समक्ष रखे। प्रशासनिक अधिकारी वे इनको भेजे। कोई तकनीकी दिक्कत आती है। उसका निस्तारण अधिकारी स्तर पर होगा। बाद में हमारे पास आएगा। मैं अर्जुनजी को रिक्वेस्ट करूंगा और विधायकों के साथ बैठकर इन समस्याओं को शॉर्ट आउट करेंगे।
थोडा तो खुश हो यार
यूआईटी को विकास प्राधिकरण बनाने की बात पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भरतपुर के बाद बीकानेर को बीकानेर प्राधिकरण मिलना बड़ी बात है तो पत्रकारों कहा कि ये बड़ा संभाग है और ये ही बचा था। इसलिए बीडीए दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा थोड़ा तो खुश हो यार।दौड़ते घोड़े के चाबूक न लगाओ भाई।
रिंग रोड तो इन सौगातें के पीछे बोने है……..
खींवसर ने कहा कि बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं। इनमें बीकानेर विक ास प्राधिकरण के अलावा 295 किलोमीटर लंबाई के कोटपूतली बीकानेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण महत्वपूर्ण है। उसके सामने रिंग रोड वगैरह तो बोने है। इससे बीकानेर में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए व्यय करने की घोषणा की है। यह कार्य भी प्रक्रियाधीन है जिसे जल्द ही क्रियान्वित करवाया जाएगा।
पहली ही गेंद में छक्का नहीं लगता
प्रभारी और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि राजस्थान में अभी नई सरकार है और कोई भी पहली गेंद में छक्का नहीं मार सकता।बीकानेर में पिछले एक साल में हुए कार्यों की मंत्री ज्यादा गिनती नहीं करवा सके। वहीं पत्रकारों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार को एक साल हुआ है और कोई भी पहली गेंद पर छक्का नहीं मार सकता।
ये रहे पत्रकार वार्ता में शामिल
प्रभारी मंत्री की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक अंशुमान सिंह भाटी,सिद्धिकु मारी,प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,आई ओमप्रकाश,क लक्टर नम्रता,एसपी कावेन्द्र सिंह सागर,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा आदि मौजूद रहे।
जिला विकास प्रदर्शन का अवलोकन
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविन्द्र रंगमंच परिसर में आयोजित एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष थीम पर जिला विकास प्रदर्शनी का शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में जिले के विक ास कार्यों और योजनाओं को छायाचित्रों और मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित छायाचित्रों और विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर विकास कार्यों को देखा। सौर ऊर्जा उत्पादन, मेडिकल कॉलेज निर्माण, आदर्श ग्राम पंचायत,आयुष्मान आरोग्य मंदिर,पीएम श्री स्कूल और आंगनबाड़ी मॉडल जैसी पहल प्रदर्शनी का आकर्षण रहीं। इस दौरान उनके साथ प्रभारी सचिव कृ ष्ण कुणाल,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,आई ओमप्रकाश,कलक्टर नम्रता सहित विधायकगण मौजूद रहे।