जयपुर। जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को एक नया मौसम अपडेट जारी किया है। इसमें अगले 24 घंटे में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम का दबाव बना रहेगा। कई जगह बड़ी बूंदी की तड़तड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश होगी।जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले तीन घंटे में झालावाड़, बारां, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, अजमेर में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरेगी। इस दौरान 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में हल्की वर्षा की संभावना है।

ये है पूर्वानुमान :

20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

21 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

22 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

23 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर,अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होगी।

24 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।