तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना पुलिस ने चोरी का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार कर 6990 रूपये बरामद किये तथा घटना में प्रयोग में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है। तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी 1केजेडी 3 पीडब्लू एम निवासी 29 वर्षीय गुरचरण सिंह,28 वर्षीय राजेन्द्र बावरी,33 वर्षीय ओमप्रकाश बावरी है। जिन्होंने एक पावली स्थित गुरूद्वारे से ताला तोड़कर गुलकदान चोरी किया। तीनों को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय कारागृह भेज दिया गया है। इनको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि धारासिंह,कानि विक्र मपाल,ओमप्रकाश,राजेश है। इसमें विक्रमपाल की विशेष भूमिका रही।