तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्क स्तर पर जल्द बड़े बदलाव देखने को मिलेगा।पिछले 2 सप्ताह तक प्रदेश में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की।जिलों में जिलाध्यक्षों को लिए रायशुमारी की रिपोर्ट फाइनल कर दिल्ली भेजी जा चुकी है।कांग्रेस नेतृत्व ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक कर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगें।ऐसा माना जा रहा है कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में वेणुगोपाल राव पर्यवेक्षकों द्वारा हर जिले के लिए तैयार किए 6-6 के पैनल पर चर्चा करेंगे।वेणुगोपाल साथ ही राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,सचिन पायलट से भी संवाद करेंगे। उनसे रिपोर्ट के आधार पर जिलाध्यक्षों के नाम पर चर्चा संभव है।पार्टी संगठन के जिलों के संगठनात्मक हालात पर मंथन के बाद हर जिले के लिए 3-3 नाम फाइनल होंगे। उसके बाद नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।

6-6 नामों के पैनल दिए
बताया जा रहा है कि राजस्थान में 50 जिला ध्यक्षों के लिए 3000 से ज्यादा आवेदन आए है।जिसमें से केंद्रीय पर्यवेक्षकों को केवल 6-6 नामों का पैनल ही तैयार करके देने के निर्देश पार्टी हाईकमान ने दिए हुए थे।उसी के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने 6-6 नाम के पैनल पार्टी हाईकमान को सौंपे हैं।पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक 6 नामों के पैनल में एक एससी,एक एसटी,एक ओबीसी,एक माइनॉरिटी, एक महिला और दो अन्य वर्गों के नेताओं को शामिल किया गया है।

नवंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है जिलाध्यक्षों की सूची
संगठन सृजन अभियान की गाइडलाइन के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व को नवंबर के पहले सप्ताह तक राजस्थान के जिलाध्यक्षों की घोषणा करनी है। कुछ निवर्तमान जिलाध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है तो कुछ जगह पर नए चेहरे भी आ सकते हैं,अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान ही करेंगे।