तहलका न्यूज,बीकानेर। यूपी पुलिस की तर्ज पर बीकानेर पुलिस भी बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए उनके आवास पर पीला पंजे का वार कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को फिर जिला पुलिस की टीम ने तस्करी में लिप्त बदमाश के घर पर जेसीबी चलाई। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर बज्जू कस्बे के धोराबास में तस्करी मामलों में लिप्त मांगीलाल के करीब दो बीघा जमीन में बने मकान को तोड़ डाला और करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन खाली करवाई। पुलिस ने इस जमीन को सरकारी बताते हुए यहां बने घर को पूरी तरह जमीदोज कर दिया। जेसीबी मशीन के सहयोग से कच्चे और पक्के सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। दावा किया जा रहा है कि यह जमीन करोड़ों रुपए की है। पुलिस रेंजी आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस प्यारेलाल शिवरान के सुपरविजन में बज्जू उपखंड अधिकारी, तहसीलदार बज्जू व वृताधिकारी कोलायत संग्रामसिंह की मौजूदगी में इस कब्जे को तोड़ा गया। इस कार्रवाई में कोलायत,बज्जू,रणजीतपुरा,गजनेर,हंदा व पुलिस थाने का जाब्ता तैनात रहा।बताया जा रहा है कि मांगीलाल मूल रूप से फलौदी जिले के राणेरी का रहने वाला है। लंबे समय से वो बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में रहता है। बज्जू खालसा के धोरावास में उसने कुछ समय पहले ही मकान बनाया था। ये सरकारी जमीन है।