तहलका न्यूज़ , बीकानेर | अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विद्यार्थी अंगदान प्रेरणा अभियान 2024 का आज एमजीएसयू कुलपति सचिवालय में श्रीगणेश किया गया।
विमोचन कार्यक्रम के तहत कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ मेघना शर्मा, सह अधिष्ठाता डॉ. प्रभुदान चारण व प्रकाशन समिति सदस्य उमेश शर्मा द्वारा अंगदान आधारित पोस्टर का विमोचन कर विद्यार्थियों को मृत्यु के बाद दूसरों को अंगदान कर प्राण देने हेतु अभिप्रेरित किया गया। डीन डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत अधिष्ठाता, छात्र कल्याण विभाग व विश्वविद्यालय प्रकाशन समिति द्वारा अंगदान के लाभों व सामाजिक जागृति जगाने हेतु अकादमिक भवनों व केंन्द्रीय पुस्तकालय मे फ्लैक्स लगवाए जा रहें हैं, साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को अंगदान प्रेरणा अभियान के पैंम्पलेट्स भी वितरित करने की योजना हैं। आचार्य दीक्षित ने कहा कि अंगदान का विचार ही महर्षि दधीचि की याद दिलाता हैं जिन्होंने अपनी हड्डियों का देवताओं को दान कर उनकी दानवों से रक्षा की थी। आज मनुष्यों को दोबारा जीवन देने के उद्देश्य से अंगदान महत्वपूर्ण माध्यम हैं। युवा विद्यार्थियों को इस दिशा में प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास कहा जा सकता हैं।
विमोचन समारोह में अंत में धन्यवाद ज्ञापन असोसियेट डीन डॉ. प्रभुदान चारण द्वारा दिया गया।