तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध नशीले पदार्थों के साथ 31 वर्षीय ज्योति राजपूत को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के अनुसार रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पुलिया के नीचे पुलिस टीम ने संदिग्ध लगने पर एक महिला को रोका और पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर महिला की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान महिला के पास से करीब 630 ग्राम अवैध गांजा मिला। जिसे जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार ज्योति के खिलाफ पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी और भंडारण को लेकर मामले दर्ज है।