तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पहली बार महिलाओं की राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशीप 2024 का आयोजन पायोनियर एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग द्वारा आगामी माह 13 से 19 दिसम्बर तक सार्दुल क्लब मैदान में करवाई जाएगी। पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा बिस्सा ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। श्रीमती सुषमा बिस्सा ने बताया कि नाइट में होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें दस टीमें भारत के अलग-अलग राज्यों से शामिल होंगी और दो टीमें बीकानेर की रहेंगी। जिसके पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। सोसायटी की क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक आशा ओझा ने बताया कि यह बीकानेर शहर में पहली बार हो रहा है।जब महिलाएं भी रात के समय फ्लर्ड लाइट मैच खेलेंगी। वह भी नेशनल स्तर की। इस प्रतियोगिता की तैयारियां सोसायटी द्वारा जोर-शोर के साथ की जा रही है। सचिव आर के शर्मा ने बताया कि सोसायटी एडवेंचर को लेकर अनेक आयोजन करवाती रहती है। लेकिन पिछले लम्बे समय से हमारा उद्देश्य महिलाओं का खेल के प्रति,स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का है। इसके अलावा हमारा उद्देश्य अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ाना भी है, जो पारम्परिक भी हैं और जो लुप्त प्राय हो रहे हैं। उन खेलों के माध्यम से हमारी खेल धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 महिलाओं की, महिलाओं के लिए है। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाऐं इस खेल को देखें, इसकी साक्षी बने, इसके माध्यम से वे स्वयं भी खेल की ओर आकृष्ट हों।नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के निदेशक एवं पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के सदस्य रोहिताष बिस्सा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन बिरजु प्यारे,निशा पंचारिया,मेघा श्रीमाली,अर्चना,नेहा छंगाणी,वंदना, हिमांशी,प्रेरणा पारीक आदि उपस्थितजनों ने किया।

सफल संचालन के लिए महिला विंग का किया गठन
सोसायटी की महिला विंग अध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने बताया कि महिलाओं का खेल में ज्यादा से ज्यादा रुझान हो, इस उद्देश्य को लेकर सोसायटी निरन्तर काम करेगी। इसके लिए महिला विंग का गठन किया गया है। इसमें एडवोकेट सुमन शेखावत,सुमन छाजेड़,डॉ. आशु मलिक,सुहानी शर्मा,प्रेरणा पारीक,पूजा आचार्य जोशी,ईशा गुप्ता,आशा ओझा,प्रोमिला गौतम, सोनिका सैन,राजनन्दनी शामिल हैं।