तहलका न्यूज,बीकानेर। 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले वांछित मुख्य मुल्जिम को पुलिस थाना हदां व साइबर सैल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में मुख्य अपराधी सतपाल को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। जिसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने इस प्रकरण में खींदासर निवासी 19 वर्षीय सतपाल,22 वर्षीय लालसिंह व 22 वर्षीय विक्रम को पकड़ा है। जिनके खिलाफ अनेक थानों में प्रकरण भी दर्ज है। इनको पक डऩे वाली टीम में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश,साईबर सैल के सहायक उपनिरीक्षक दीपक यादव,सउनि के नैनूसिंह,हैड कानि प्रकाश,कानि गणेश,मोडाराम,निर्मल,कुलदीप,राणाराम ,दीपाराम व करणी शामिल है। इस कार्रवाई में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश व सउनि प्रभारी साइबर सैल दीपक यादव की भूमिका विशेष रही।

दो के खिलाफ है अनेक अपराधिक मामले दर्ज
पकड़े गये तीन में से दो अपराधियों के खिलाफ नौ अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसमें सतपाल के विरूद्व के खिलाफ सात मामले है। इसमें कोलायत,कोटगेट,नयाशहर,हदां के अलावा महामंदिर जोधपुर में मामले दर्ज है। वहीं लालसिंह के खिलाफ एम पी नगर व हदां में दो प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम लालसिंह व सतपाल पर पूर्व में फायरिंग व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है।

डरा धमका कर हड़पना चाहते थे रूपये
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि मुल्जिमों ने परिवादी को 6 नवम्बर को वाट्सएप कॉल किया और पचास लाख रूपये की डिमांड की। इस दौरान मुख्य अपराधी परिवादी को डरा धमकाकर रूपये हड़पना चाहते थे। ताकि उन पैसों से मौज मस्ती कर सके। इसके लिये कई बार उक्त मुल्जिमों ने परिवादी को वाट्सएप कॉल के जरिये डराया धमकाया। परिवादी के घर की रैकी भी की गई।