तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर आएंगे। जिसके मिनट टू मिनट कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सीएम नौ बजे जयपुर से रवाना होकर नौ बजकर चालीस मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से वे सीधे सुबह 10 बजें डूंगर कॉलेज पहुंचेगें। जहंा छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद में गहलोत 11 बजें तेरापंथ भवन में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रभारी महासचिव सुखविंदर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री भी उनके साथ रहेंगे। गंगाशहर में वें कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 2.20 बजे नाल एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना होंगे। जोधपुर में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।