तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना धीरे धीरे अपना पांव पसारने लगा है। जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालात यह है कि इनमें से दो से तीन मरीज तो ऐसे है जो पीबीएम अस्पताल में भर्ती रहे है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार के अनुसार आज शाम आई रिपोर्ट में दो नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। इनमें एक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। जबकि दूसरी मरीज हरिद्वार से बीकानेर लौटी है। जिसका रेलवे स्टेशन पर सैम्पल लिया गया। जो पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित मरीजों में रानीबाजार निवासी 30 वर्षीय महिला और गंगानगर निवासी 60 वर्षीय महिला है। जो पीबीएम के यूरोलॉजी में भर्ती है। दोनों ही मरीजों के कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इनमे कोई ख़ास लक्षण नहीं है।