तहलका न्यूज, बीकानेर। कॉलेज और PBM की UTB नर्सेंज के अभिवृद्धि प्रस्ताव पत्र क़ो प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज एंव अधीक्षक PBM से लिखवाकर नर्सिंगकर्मी CMHO से मिले ओर पत्र की कॉपी सौंपी। नर्सेंज नेता रमजान तंवर ने बताया अनिल प्रजापत की अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 219 एंव PBM हॉस्पिटल में 194 UTB नर्स कार्यरत हैं। एंव इनका एक्सटेंशन 31 दिसंबर तक का हैं। इसके आगे सेवा विस्तार किया जावे। इस दौरान उवेश भाटी राजेश गौड़ विजय तंवर नितिन शर्मा अब्दुल रज्जाक सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि जयपुर मे निदेशक अराजपत्रित से मिलने के लिए जल्द जयपुर प्रस्थान करेंगे।