पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट कुश्ती प्रतियोगिता 50 किलोग्राम भार वर्ग से डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं। जिसके बाद अब उनके डिसक्वालीफाई होने पर परिवार का रिएक्शन सामने आया है।
विनेश फोगाट के परिवार से ससुर राजपाल राठी ने कहा कि 100 ग्राम वजन कितना ज़्यादा होता है। उन्होंने कहा कि 100 ग्राम का वजन सर के बाल से भी बढ़ जाता है। इसके अलावा उनके आरोप थमे नहीं और उन्होंने सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि विनेश के डिसक्वालीफाई होने में सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है।
राजपाल राठी ने एक बात साफ कर दी है कि वे पूरी तरह से इस फैसले के खिलाफ है और किसी भी रूप से इस फैसले का समर्थन नहीं करते। वे नहीं मानते कि विनेश का इस मौके पर वजन बढ़ना कोई आम बात है। वे मानते है कि इसके पीछे किसी की साजिश है।
चाचा ने कहा देश दुखी है
विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ये खबर सुनने के बाद महावीर फोगाट की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि अब कोई मेडल नहीं आएगा। फेडरेशन के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी फेडरेशन से कोई मांग नहीं है। इस समय पूरा देश दुखी है। फेडरेशन जो चाहेगा वो करेगा।
आज फाइनल में उतरने वाली थी विनेश
जानकारी के लिए बता दे, विनेश ने मंगलवार को कुल तीन राउंड पार कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। मंगलवार को सबसे पहले विनेश ने जापान की युई सुसाकी को 3-2 से अगले राउंड में युक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से और फिर सेमीफाइनल में विनेश ने गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। आज विनेश को देर रात 12