




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मां करणी माता की ओरण परिक्रमा के पास रासीसर रोड़ रोही में एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी रासीसर निवासी 22 वर्षीय रमेश बिश्नोई, है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त कर आर्म्स अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कि या गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुमन शेखावत के साथ सहायक उपनिरीक्षक हनुमंतसिंह,हैड कानि विमलेश कुमार,कानि राजेन्द्र,डीआर कैलाश शामिल रहे। इसमें हैड कानि विमलेश की भूमिका अहम रही।