तहलका न्यूज,बीकानेर। सूडसर के टेऊ स्थित स्थानीय जगदम्बा मां मंदिर में श्रद्वालुओं व आमजन के लिये वाटर कूलर लगवाया गया है। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडित जेठाराम ब्राह्मण ने किया। इस मौके पर रेवन्त ङ्क्षसह,मोहन सिंह,विक्रम सिंह,मदनलाल लोढ,पीयूष सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने वाटर कूलर लगवाने वाले भामाशाह का आभार जताते हुए उन्हें साधूवाद का पात्र बताया।