तहलका न्यूज,बीकानेर। चाक चौबंद पुलिसिंग का दावा करने वाली जिला पुलिस के लिये लूटमार करने वाले बदमाश चैलेज बनते जा रहे है। आएं दिन ये बदमाश किसी न किसी थाना पुलिस इलाके में लूट खसोट की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। और पीड़ित अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नयाशहर थाना इलाके में शाम को ईदगाह बारी के पास राह चलती महिला के गले से चैन छिन ले जाने से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि बाइक पर सवार होकर आएं दो नकाबपोश युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने उनके सामने घटना का विरोध जताया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं कोतवाली थाना इलाके में भी शाम को एक महिला के पर्स को काटकर बैग छिनकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि विजय शॉपिग मॉल से पहले टैक्सी का इंतजार कर रही महिला के पर्स को काटकर मोटरसाइकिल सवार रूपये छिन ले गये। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है। परन्तु घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि घटना स्थल से सौ मीटर दूरी पर यातायात पुलिस के जवान खड़े रहते है।

थानों में सुनवाई नहीं होने का आरोप
जिला पुलिस थानों में बदली टीम के शहर में बढ़ रहे अपराध लगामहीन होते जा रहे है। परिवादियों का आरोप है कि लूटपाट की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई पुलिस थाना केवल हलका न होने का हवाला देकर टरका रहे है। ऐसा ही मामला कोटगेट थाना इलाके में हुई लूटपाट का भी सामने आया है।