 
                

तहलका न्यूज़ ,बीकानेर। बज्जू में एक युवक को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बज्जू पुलिस के साथ मिलकर डीएसटी ने 42 वर्षीय गजाराम पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी तीन जीएमआर को गिरफ्तार किया है।  उस पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है कि हथियार किससे खरीदा गया। विदित है कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पिछले दिनों हथियारों की धरपकड़ के लिए अपनी स्पेशल टीम डीएसटी को गांवों में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
                            
                                    
	                    

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        