तहलका न्यूज,बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे को लेकर जहां कांग्रेस के स्थानीय मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी सक्रिय है और सम्मेलन को सफल बनाने के लिये दिन रात जुटे है। वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज ने सीएम कार्यक्रमों में भागीदारी नहीं निभाने का फैसला किया है। अल्पसंख्यक समाज के मौजिज लोगों की हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट में हुई बैठक में समाज को सता व संगठन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर नाराजगी जताई। इसको लेकर काफी मंथन के बाद समाज के मौजिज सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे। लेकिन वहां प्रभारी मंत्री नहीं मिले। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने इन नेताओं को सीएम से वार्ता करवाने की पहल की बात भी कही। किन्तु ये मौजिज लोग मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में सर्किट हाउस में काफी देर प्रभारी मंत्री का इंतजार करने के बाद इन नेताओं ने मंगलवार के सीएम के सभी कार्यक्रमों से दूरी बनाने का निर्णय ले लिया। बैठक व सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मिलने गये नेताओं में पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,गुलाम मुश्तफा,सलीम भाटी,अब्दुल मजीद खोखर,इकबाल समेजा,हारून राठौड,शब्बीर अहमद,आजम खां,ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टो,मासूक अहमद सहित कई पार्षद व पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल रहे।