




तहलका न्यूज, बीकानेर। रेलवे स्टेशन मेन रोड, फोर्ट स्कूल के सामने रॉयल टेक्सटाईल का भव्य शुभारंभ हुआ। शोरूम डायरेक्टर रईसा समेजा ने बताया कि इनके रॉयल टेक्सटाईल आउटलेट पर रेमंड, सियाराम, अरविंद, विमल, ट्रू वैल्यू, लूथई आदि ब्रांडेड वस्त्रों की विभिन्न डिजाइन बीकानेर की जनता को वाजिब दाम पर उपलब्ध करवाई गई है। उद्घाटन के अवसर पर इकबाल समेजा, महेंद्र कल्ला, लियाक़त अली ठेकेदार, हाजी सलीम सोढा, हाजी अब्दुल मजीद खोखर, रहमत अली गौरी, उमरदराज, हाजी मोहम्मद हुसैन समेजा, सिराजुद्दीन परिहार, नियामत अली, डॉ परवेज समेजा, असफाक पंवार, पूर्व पार्षद हसन टाक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।