तहलका न्यूज,बीकानेर।तारानगर में होने वाली इंटर विवि बैडमिन्टन प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज की टीम का कप्तान वंशिका आचार्य तथा उपकप्तान योगिता पुरोहित को बनाया गया है।ये दोनों ही खिलाड़ी एल एम बैडमिन्टन कॉम्प्लेक्स की नियमित अभ्यास करने वाली खिलाड़ी है।इनके दोनों के चयन पर एल एम के संयोजक व संचालक जे पी व्यास,क्रीडा भारती के संयोजक भुवनेश पुरोहित,क्रीडा भारती के प्रांतीय संयोजक रामेन्द्र हर्ष,प्रशिक्षक हरिकिशन रंगा व गणेश पुरोहित ने खुशी का इजहार किया है और जीत की मंगलकामनाएं की है।