तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री कोलायत मेले में ग्रामीण पहलवानों ने चौकी-नूमां पत्थर के माल्हे है को उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन।आयोजक राधेश्याम सुथार,मालचन्द सोनी,प्रकाश सोनी,मूलनाथ,उम्मेद नाथ की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।राधेश्याम सुथार ने बताया कि अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हरीश कालबेलिया,कैलाश कालबेलिया एवं जमाल घोशी को ट्रॉफी मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कुश्ती दंगल भी हुआ,कल दंगल की निर्णायक कुश्ती होगी जिसमें आयोजकों द्वारा पुरस्कार वितरण भी होगा।