तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने आप को अनुशासित कहने वाली भाजपा एक ओर तो परिवर्तन यात्रा के भरोसे प्रदेश में सता पर काबिज होने के लिये कशमकश कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं के पोस्टर वार से मनमुटाव शुरू हो गया है। जिसको लेकर आपसी खींचतान की बातें भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जहां परिवर्तन यात्रा को लेकर आमसभा रखी गई है। वहीं व्यक्ति विशेष के लगे पोस्टर को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अन्य दावेदार जब यहां अपने पोस्टर लगाने गये तो उन्हें पोस्टर लगाने से मनाही की बात भी सामने आ रही है। हालांकि दो दावेदारों के एक दुक्के पोस्टर भी लगे है। किन्तु संख्यात्मक एक जने के पोस्टर ज्यादा लगे होने से अब दावेदार दबी जुबां में आमसभा यहां करवाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को कोस रहे है। हालात यह है कि सभी दावेदारों के समर्थक एक दूसरे के पोस्टर में कमियां निकालते नजर आ रहे है। इसमें जिलाध्यक्ष को भी नहीं बक्शा जा रहा है। जिन्होंने अपने पोस्टर में एक लाइन लिखवाई है। सम्मानित भाजपा कार्यकर्ता। इन लोगों का कहना है कि अब यह सर्टिफिकेट कहा से लाना होगा। तो एक अन्य दावेदार ने शहर उपाध्यक्ष के लगे पोस्टर में पार्टी के जिलाध्यक्ष की फोटो नहीं होने की बात कही। तो सभा स्थल पर खड़े एक जने ने तपाक से जबाब दिया कि सभी दावेदार केवल अपना प्रचार कर रहे है,उन्हें परिवर्तन यात्रा से कोई लेना देना नहीं।

दिखावा ज्यादा काम कम
जब बीकानेर तहलका की टीम ने परिवर्तन यात्रा को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया तो पाया कि यात्रा को लेकर दिखावा ज्यादा नजर आ रहा है। हकीकत इससे परे है,जो स्थान आमसभा के लिये तय किया गया है। वो प्रदेश के अन्य परिवर्तन यात्राओं के स्थल के सामने नगण्य सा प्रतीत होता है।

प्रशासन भी बैठा है चुप
मंजर यह है कि जिला प्रशासन के अधिकारी एक ओर तो बैठकों में सार्वजनिक पोल पर किसी प्रकार के बैनर पोस्टर के लिये मनाई करते हुए कार्रवाई के निर्देश निगम अधिकारियों को देते है। किन्तु इस प्रकार की रैलियां,यात्राओं से पहले ये सारे नियम कायदे भोलाराम के जीव की तरह फाइलों में सिमट जाते है। स्थिति ये है कि जयपुर,गंगानगर रोड से लेकर शहर के भीतरी भागों तक अवैध हार्डिग्स की भरमार है। निगम में हार्डिग्स लगाने वाले ठेकेदारों के भी चांदी हो रखी है,वे भी अनाधिकृत रूप से हार्डिग्स लगाकर माल बटोरने में लगे है।