तहलका न्यूज,बीकानेर। आम आदमी पार्टी संभाग स्तर पर जनसंवाद बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रदेश की जनता को दी गई सात गारंटियों को लेकर चर्चा की गई। सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष गायत्री विश्नोई ने बताया कि पार्टी की ओर से गारंटी का कार्ड जारी किया जाएगा। जिसको प्रत्येक व्यक्ति इस कार्ड को लेकर उसे पार्टी की गारंटी के रूप में अपने पास रख सकता है। विश्नोई ने बताया कि हम डोर-टू-डोर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एक एप के जरिए करेंगे। जिसमें हमारा कार्यकर्ता जिस गांव में जाएगा, वो पार्टी के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करेगा। उसके बाद एक कोड जनरेट होगा,जिसे हम गारंटी कार्ड में लिखकर उस एप में रजिस्टर करेंगे। जिससे मॉनिटरिंग होगी कि किस विधानसभा, किस लीडर ने कितना काम किया है? इस कैंपेन का उद्देश्य सिर्फ आम आदमी पार्टी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल,जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा सहित ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही।
सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
विश्नोई ने बताया कि पार्टी प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिये पार्टी अपने स्तर पर सर्वे करवा रही है। पार्टी अच्छे व्यक्ति को टिकट देगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में गारंटी कार्ड जारी किया है। जिसमे शिक्षा की गारंटी के तहत प्रदेश के हर गरीब और अमीर बच्चे को शिक्षा का समान अधिकार,स्वास्थ्य की गारंटी में भी प्रदेश के हर आम और ख़ास को स्वास्थ्य का अधिकार,बिजली की गारंटी मंे हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री और 24 घंटे बिजली आएगी। वहीं शहीद सम्मान राशि की गारंटी,भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान,गारंटी, संविदा और ठेके पर कोई कर्मचारी को नियमितकरण,महिला सशतीकरण गारंटी में प्रदेश की हर 18 साल से अधिक उम्र की महिला के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये डाले जायेंगे।