तहलका न्यूज,बीकानेर। एडवोकेट अशोक प्रजापत के कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष बनने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने अलग-अलग अशोक प्रजापत के घर पहुंच कर साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं पर गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन और प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन करने का आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं प्रेषित की। बीपीएचओ राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल ने बताया की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की कुम्हार समाज सीधा ईमानदार और मेहनतकश बडा समाज है ऐसे समाज के प्रदेशध्यक्ष बनना बड़ी जिम्मेदारी है और अशोक बोबारवाल बड़े मेहनती,दूरदर्शी और समाज सेवी व्यक्ति है मेरे पास अपने समाज और आम जन के काम के लिए मेहनत , चिंता करके पैरवी करते ।मैं ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। बीपीएचओ के जिला कोषाध्यक्ष आशूराम बोबरवाल सुरधाना ने बताया की
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत में कुम्हार बड़ी संख्या में निवास करता है और बीपीएचओ कुम्हार समाज का बड़ा संगठन है हमारे वहां झारखंड में भी बीपीएचओ बहुत एक्टिव है मैं ऐसे बड़े संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अशोक प्रजापत को शुभकामनाएं और इस बड़ी जिम्मेदारी को माइलस्टोन साबित करने वाला कार्यकाल इनका रहे इसके लिए कामना करती हूं प्रजापत ने दोनों ही मंत्रियों का घर पधारने पर आभार जताया और कहा की आपके आशीर्वाद से समाज की इच्छा और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन देता हूं । मंत्रियों ने एडवोकेट अशोक प्रजापत को केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रजापत का एक मार्च को जन्मदिन था।केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,जिला मंत्री अरुण जैन, डूंगरगढ़ पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत,किशन संवाल, भोलासर सरपंच प्रतिनिधि पवन जोशी,पार्षद माणक लाल कुमावत, त्रिलोकचंद पाईवाल कोलासर, आशुराम सुरधना,रघुनाथ गोदारा अक्कासर,अरविंद कुमार खेतोलाई, श्रवण कुमार सुरधना,सुमन खुड़िया,धनराज बोबरवाल, श्याम कुमार बोबरवाल,वीर, संतोष वर्मा, ऊषा,कोमल,मीनाक्षी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।