,
तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर में एक साथ फुटबाल खेलते नजर आएं। जहां एक ने राजनेताओं व उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व किया तो दूसरे देवता व महिला टीम का। आप भी सोचकर आश्चर्य कर रहे होंगे कि आखिर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अपनी अपनी टीमों के साथ बीकानेर में फुटबाल खेलते कैसे नजर आएं। लेकिन यह सच है,धरणीधर खेल मैदान में हुए फागणिया फुटबाल मैच में ये नजारे देखने को मिले। जहों प्रधानमंत्री की टीम में मुख्यमंत्री योगी बाबा, वसुन्धरा राजे, उद्योगपति अडाणी जैसे महारथी खिलाड़ी शामिल थे तो वहीं राष्ट्रपति की टीम में स्वयं भगवान शंकर फागणियाफुटबॉल मैच खेलने के लिए कैलाश पर्वत से जमीं पर उतर आए। साथ ही बागेश्वर धाम के महाराज ने भी राष्ट्रपति की टीम से फुटबॉल खेली। आज ये विशेष मैच धरणीधर महादेव मंदिर मैदान में आयोजित हुआ।होली के अवसर पर आयोजित हुए इस विशेष फागणियाफुटबॉल में कई देशी-विदेशी खिलाडिय़ों के साथ भूत-प्रेत भी फुटबॉल का आनन्द लेते दिखाई दिए। इस मैच का रोमांच इतना ज्यादा था कि एक घायल मरीज अपने हाथ-पैरों पर प्लास्टर चढ़े ही फुटबॉल खेल रहा था। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से फुट बॉल लेकर गोल पोस्ट तक पहुंचाने की नाकाम कोशिश कर रहे थे। उद्योगपति अडाणी तो अपनी टीम के कप्तान प्रधानमंत्री से ही फुटबॉल छीनने में लगे थे। कुल मिलाकर फागणियाफुटबॉल का रोमांच अपने परवान पर रहा।मैच पूरा होने के बाद दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया और अगले वर्ष इस मुकाबले में आमने-सामने आने का अवसर दिया गया। दोनों टीमों के सभी बहरूपिए खिलाडिय़ों को आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला, महेश शर्मा- चेयरमैन स्थाई लोक अदालत पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश,सी.ओ. सिटी दीप चंद ,हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ,वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल जोशी, डॉ जितेंद्र आचार्य,कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी, पार्षद किशोर आचार्य थे । मैच के प्रारंभ में अतिथियों ने स्वांग बनी पुरुषों और महिलाओं की टीमों से परिचय प्राप्त किया।
इन्होंने निभाई भूमिका
कन्हैया लाल रंगा -टाइगर ,सीताराम कच्छावा -गौतम अडाणी , ,रामरतन रंगा-उदय व्यास -शिव जी ,बलदेव भादाणी -नरेंद्र मोदी ,अशोक सोनी -योगी आदित्यनाथ, शिवकुमार रंगा- कैटरीना ,शिवरतन गंगा -जाटनी ,श्री रतन तम्बोली-बागेश्वर बाबा, योगेश्वर- द्रौपदी मुरमू ,विनोद महात्मा- मलिंगा ,रमण बिहारी जोशी -कृष्णा ,सौरभ मारू -आलिया भट्ट ,महेश भोजक-बहरूपिया,युवराज- जेठालाल ,चंद्रपाल- जाट ,प्रभु दयाल ओझा रवीना टंडन जीवेश -तात्या टोपे, विजय सोनी- फौजी, गौतम पुरोहित -राजस्थानी हीरो ,संतोष पुरोहित -राजस्थानी गौतम ओझा -हैकर ,उज्जवल- नोरा फतेही ,बटुक-डाकू मंगल सिंह ,धनंजय- चार्ली चैपलिन , दिशा रंगा-छोटा महादेव, शिव चुरा मिस इंडिया, गोपाल दास हर्ष -मैडम, उमेश व्यास -शेख, विष्णु स्वामी -चौधरी जी ,रवि ओझा मिस बीकाणा,लक्ष्मण मिस राजस्थान, योगराज -सपना चौधरी ,रमण बिहारी जोशी -श्रीकृष्ण, मारुति पुरोहित फौजी