तहलका न्यूज,बीकानेर। अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो या सुरक्षा की बात। बस एक बंटन से अपनों को अलर्ट करेगा लाल बंटन। जिसके जरिये एसएम एस,वाट्सएप,ईमेल और वॉयल कॉल के जरिये दिए गये नंबरों पर अलर्ट कर देगा। इसके अलावा यह लाइव विडियो और ऑडियो रिकार्डस भी कर वस्तु स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाएगा। आईसीई बंटन में यूएसबी माइक्रोफोन और कैमरा शामिल है। जो इंमरजेसी के समय ऑडियो व विडियो रिकार्ड करता है। ये आईसीई बंटन दुनिया भर में काम करता है। लेकिन कुछ सुविधाएं स्थानीय नेटवर्क कवरेज पर निर्भर हो सकती है। इसे वाईफाई कनेक्शन के साथ सेटअप किया जा सकता है। इसेएक वेव ऐप के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।

न होंगे डाटा लीक,डाटा भी रहेंगे सुरक्षित
कंपनी के डायरेक्टर शिवानंद ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार से किसी मोबाइल के डाटा लीक नहीं होंगे। क्योंकि इस्टोलेशन में केवल 15 जनों के नंबर लिए जाएंगे। केवल उन नंबरों की पुष्टि ओटीपी के जरिये की जाएगी। इसके अलावा जो डिवाइस लगाया जाएगा। उसमें लगे हिडन कैमरे में डाटार सुरक्षित रहेंगे। जो कम से कम तीन तक रहेंगे। ये डाटा कही न कही चिकित्सकों के लिये उपयोगी और पुलिस के लिये प्रमाण के रूम में सुरक्षित रहेंगे।

ऐसे करें उपयोग
किसी प्रकार की इमरजेन्सी होने पर डिवाइस में लगे दो बंटन में से लाल बंटन को दबाना होगा। जिसके जरिये 15 नंबरों पर एक साथ अलर्ट मैसेज चला जाएगा। ऐसे में कोई भी सहयोग करने आप तक पहुंच पाएगा। अगर स्थिति सामान्य हो जाएं तो नीला बंटन दबाकर सब कुछ ठीक है का अलर्ट चला जाएगा।

बीकानेर में हुआ लांच
मोबिलाइट ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा निर्मित आईओटी और एआई तकनीक पर आधारित देश के पहले एसीई बटन को वरिष्ठ नागरिक समिति कार्यालय बीकानेर में स्थापित किया गया । वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ.एस.एन. हर्ष एवं कम्पनी के सी.ई.ओ. जगदीश हर्ष ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर इसका उ‌द्घाटन किया।समिति अध्यक्ष डॉ.एस.एन.हर्ष ने आईसीई बटन की कार्यक्षमता और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही मॉक ड्रिल की गई। इसमौके पर हर्ष ने बताया किअकेले रहने वाले बुजुर्ग पुरूष एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिये आर्टिफिसीयल इन्टेलिजेन्स का प्रयोग करते हुए इस यंत्र का निर्माण किया गया है। इससे बुजुर्गो की सुरक्षा एवं परिवारजनों को मानसिक संतोष मिलेगा।उपयोग डाक्टरों के इसका घर, िक्लनिक,नर्सिंग होम,अस्पतालों में आये दिन होने वाले झगड़े फसाद को रोकने में सहायक होगा। इस बटन को दबाते ही एस.एम. एस,व्हाट्सऐप और ई मेल के जरिये त्वरित अलर्ट विभिन्न स्थानों पर जाता है। इसके साथ ही लाइव वीडियो और ओडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा है। यह प्रणाली मरीजों,स्टाफ और चिकित्सा संस्थानों के लिये एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करती है।लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन दो अलग अलग सभाओं में किया गया। पहली सभा में नगर के वरिष्ठजनों ने उत्साह से भाग लिया। दूसरी सभा बीकानेर में के चिकित्सको ,नर्सिंग होम मालिकों और क्लिनिक एवम् लेबोरेटरी के संचालकों ने भाग लिया प्रताप प्रसूति गृह के डॉ. विक्रम तंवर,बिन्नाणी एक्स रे केन्द्र के डॉ.आनन्द बिन्नाणी,डॉ. हनुमान सिंह कस्वां आदि वरिष्ठ चिकित्सकों ने ढ्ढष्टश्व बटन के बारे में गहन पूछताछ की ।दिल्ली से आये मोबिलाइट कम्पनी के डायरेक्टर शिवानंद,तकनीकी सहायक सौरभ व यश ने प्रदान की।