तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्‍थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रिडमलसर व रिकॉर्ड रूम ग्राम पंचायत रिडमलसर चोरी के अभियुक्तों को जेएनवीसी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों सोनू पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 25 साल निवासी रिड़मलसर सिपाहियान, हैदर अली पुत्र आमीन भाटी उम्र 29 साल निवासी रिड़मलसर सिपाहियान के खिलाफ पूर्व में बीकानेर के विभिन्न थानों में दर्ज हो रखे हैं।घटनाक्रम के अनुसार 22 सित को परिवादी बैंक के मैनेजर तरूण पारीक ने मामला दर्ज कराया कि मैं 21 सित को बैंक बंद करके घर गया था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो बैंक के अन्दर चेनल गेट की सांखल व ताला नहीं पाया गया व बैंक के अन्दर गेट का ताला तोड़कर केस काउन्टर, केस रूम मे प्रवेश कर केमरों, केस पेटी, गोल्ड पेटी के साथ तोडफ़ोड़ की गई है व बैंक के अन्य उपकरणों के साथ भी तोडफ़ोड़ की गई है व सामान चोरी कर ले गये। मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई। टीम ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे संदिग्धों की मुखबिरों के आधार पर तलाश शुरू कर दी।

कार्यवाही करने वाली टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़,सउनि ओमप्रकाश,हैड कानि रोहिताश भारी,कानि हनुमान,डीआर झाबरमल,कानि राकेश शामिल रहे।

हत्या के प्रयास का आरोपी भी आया काबू
बीकानेर। शहर के जयनारायण थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 20 मई को परिवादी धर्मेन्द्र विश्नोई ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 19 मई की रात्रि को सुन्दरलाल पूनियां व एक अन्य मेरे घर के बाहर आएं और दरवाजा खट खटाया। इस दौरान जब मेरी पत्नी,बहन व अन्य जने बाहर आएं तो उनके साथ मारपीट करते हुए फायर किये। इतना ही नहीं मुझे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच सहायक उपनिरीक्षक पूरणाराम को सौंपी। जिन्होंने मुखबिर व अन्य तकनीकी माध्यमों के उपयोग से गठित टीम के साथ पटेल नगर निवासी सुन्दरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। इस टीम में हैड कानि रोहिताश भारी,रामफल सिंह,कानि राकेश व धर्मेन्द्र शामिल रहे।