तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान जन चेतना मंच के तत्वाधान में केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए महिला आरक्षण विधायक को शीघ्र लागू करने और इस बिल में वंचित महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की मांग के साथ एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए। राजस्थान जन चेतना मंच के पार्टी अध्यक्ष और संयोजक नारायण हरि लेघा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जो महिलाओं के लिए बिल पास किया गया है इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का और कांग्रेस व तमाम राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया। लेकिन महिलाओं को मिले इस आरक्षण के बिल में ही आशंका है कि अगर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी तो इस बिल का लाभ केवल रसूखदार परिवार की महिलाओं को ही मिल सकेगा। बिल की लागू होने से पहले इसमें अनुसूचित जाति ,जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं को शामिल किया जाए तब सही अर्थों में महिला आरक्षण बिल माना जाएगा।आज हस्ताक्षर अभियान में हंसराज भादू ,रामपाल कड़वासरा,प्रेमाराम लेघा,सियाराम डूडी,गोविंद राम गोदारा,लूणाराम गाट,और हनुमान गोदारा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।