तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाने के थानाधिकारी सहित तीन पुलिसक र्मियों पर पोक्सो एक्ट के मामले में नियमों की अनदेखी करने का मामला दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने पुलिसकर्मी गोपालराम,सचिन,सुमन स्वामी व आरोपित सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मामले में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत को भी आरोपी बनाया है। जिसमें बताया गया है पुलिस ने आरोपित के साथ मिलकर उसकी बेटी के साथ गलत काम किया और नियमों में लापरवाही की।प्रार्थी ने बताया कि 26 सितम्बर को उसकी बेटी को आरोपी सुनील भगा ले गया। जिसके बाद 5 अक्टूबर को पुलिस ने नाबालिग व आरोपित को अयोध्या से दस्तयाब किया। 9 अक्टूबर को वापस लाते समय रात को नोखा के एक होटल में रूके। जहां पर दो कमरे लिए गए। आरोप है कि होटल में भी पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी की बेटी पर दबाव बनाया और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपित ने उसके साथ गलत काम किया।प्रार्थी ने बताया कि आरोपित के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने नाबालिग को बयान देने के लिए दबाव बनाया। प्रार्थी ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को नोखा पहुंचने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने 10 अक्टूबर की रात को 8 बजे नाबालिग को देशनोक लेकर पहुंचे। जिसके बाद नाबालिग को नारी निकेतन भिजवाया गया।प्रार्थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के साथ मिलकर नियमों में लापरवाही की ओर मामले को दबाने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने डरा धमकाकर मजिस्ट्रेट के सामने उसकी बेटी से गलत बयान करवा दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।