तहलका न्यूज,बीकानेर।  पारीक महिला समिति के तत्वाधान में मंगलवार को पाडाय माता जी मन्दिर में सावन तीज ऊत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।आयोजित सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रतिभा से माहौल को सांस्कृतिक मय बना दिया। रेम्प पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से हाल तॉलियों से गुंज उठा।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को रोमाँचित कर दिया।पारीक महिला समिति के द्वारा हुवे आयोजन में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई।कार्यक्रम में मिस तीज का खिताब खुशबू पारीक ने जीता ।अन्य आयोजन में रैम्प वाक में कविता तिवाड़ी, मेहन्दी प्रतियोगिता में विधा एवं डांस का खिताब टीना ने जीता।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ विशिष्ठ अतिथि छ् न्याति ब्राह्मण महासंघ महामंत्री पल्लवी शर्मा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भंवरलाल व्यास, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पारीक महिला समिति अध्यक्ष अनुराधा पारीक ने किया।मंच संचालन स्वाति पारीक ने किया। कार्यक्रम निर्णायक मंडल कमेटी में ऋतु श्रीमाली राखी शर्मा मधु खत्री शामिल रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पारीक महिला समिति मेम्बर यशोदा पारीक,मंन्जु पारीक,शक्ति पारीक,सुमन पारीक,ललिता पारीक,सुमन जोशी,किरण पारीक,उषा पारीक,शकुंतला पारीक,रेणु पारीक एव रिया पारीक ने अपनी सेवाएं प्रदान की।