




तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षक दिवस पर आज शिक्षण व गैर शिक्षण संस्थाओं में अनेक आयोजन कर गुरू शिष्य परम्परा का निर्वहन किया गया। इस दौरान शिक्षकों का सम्मान हुआ।लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने शिक्षक दिवस हर साल की भांति इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया क्लब सचिव लाॅयन अशोक बंसल ने बताया की यह सम्मान सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर माला पहना कर व शाल उढाकर श्रीफल मोमेंटो देकर शिक्षकों का सम्मान डॉक्टर गुंजन सोनी,प्रोफ़ेसर डॉ सतीश के. गर्ग,प्रोफेसर पीडीजी सुमेर चंद जैन (गुरुजी) सेवानिवृत्ति,प्रोफेसर डॉक्टर मनोज दीक्षित का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी रीजन चेयर पर्सन लाॅयन मधु खत्री लाॅयन राकेश जाजु लाॅयन राजेश मिड्ढा लाॅयन बलदेव मुंदड़ा लाॅयन सुनील रामावत लाॅयन सुरेश जी खत्री लाॅयन पंकज थानवी उपस्थित रहे।


